राजकीय कृषि बीज भंडारों पर धान का बीज उपलब्ध
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के सभी किसान भाईयों के लिए यह खास खबर है कि जनपद के सभी चारों राजकीय कृषि बीज भंण्डारों पर खरीफ 2025 का बीज उपलब्ध है। तथा राजकीय कृषि बीज भण्डार हापुड, सिम्भावली, धौलाना पर जिप्सम उपलब्ध है, गढ़मुक्तेश्वर पर शीघ्र ही प्राप्ति हो जायेगी। किसानों को छुट/सब्सिडी बीज खरीदते समय ही प्रदान की जायेगी और किसान भाईयों को छूट के बाद बची धनराशि ही केवल राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर जमा करानी होगी, किसान का पंजीकरण आवश्यक है, आधार कार्ड और बैंक डिटेल के साथ किसान भाई निम्न विवरण के अनुसार राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज PB1728 प्रजातियां उपलब्ध है।
प्राप्त कर सकते है, धान के प्रमाणित / आधारीय बीज की प्रजातियाँ PB1692, PB1847,
राज. कृषि बीज भण्डार, मोबाईल
हापुड तहसील चौपला,9897241474
2-धौलाना विकास खण्ड के पास।
9456652953
3-सिम्भावली ब्रहमगढी,9193373508
4-गढ- अल्लाबख्शपुर,7895714800
जिला कृषि अधिकारी हापुड ने यह जानकारी दी है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216
