प्रेमी से मिलने के हापुड़ पहुंच गई पश्चिम बंगाल की प्रेमिका, पीछे-पीछे पहुंच गई पुलिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पश्चिम बंगाल की युवती की दोस्ती हापुड़ के रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया पर हुई। इसके बाद इंस्टाग्राम पर प्यार होने के बाद पश्चिम बंगाल से प्रेमिका हापुड़ पहुंच गई। प. बंगाल पुलिस ने प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया और दोनों को हापुड़ कोर्ट में पेश किया।
हापुड़ के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक की दोस्ती पश्चिम बंगाल की युवती के साथ हुई जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई और इस बातचीत ने प्यार का रूप ले लिया। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर ही दिल दे दिया। इसके बाद साथ जीने मरने की कसमें खाई। अपने प्रेमी से मिलने युवती पश्चिम बंगाल से हापुड़ पहुंची। इसके बाद युवती के परिजनों ने पश्चिम बंगाल के जनपद मुतैना के थाना इग्लिस बाजार में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस हापुड़ पहुंची और हापुड़ की मोहल्ला चमरी से प्रेमी युगल को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में प्रेमी युगल ने बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया और उसके बाद कोर्ट ने बताया कि वह बालिग है और अपनी सहमति से युवक के साथ रहना चाहती है। उसके बाद न्यायालय ने युवती को युवक के साथ भेज दिया।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
