हापुड़ के प्रमुख खाद्य तेल व्यवसायी के निधन से शोक की लहर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रमुख खाद्य तेल उद्यमी वीरेंद्र अग्रवाल का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर पाकर नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वीरेंद्र अग्रवाल हापुड़ में रविंद्रा आयल मिल के प्रमुख संस्थापकों में से एक है। वह गत दिनों से बीमार थे। उनके छोटे भाई विजय अग्रवाल व बेटा मनीष अग्रवाल व शम्मी अग्रवाल ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा हापुड़ के प्रकाश नगर स्थित आवास से रविवार की अपराह्न दो बजे बृजघाट के लिए प्रस्थान करेंगी। हापुड़ के उद्यमियों व व्यापारियों का उनके आवास पर पहुंचना शुरु हो गया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़