हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आनंद विहार, प्रीत विहार में अस्पताल, बैंक व दुकान खुलेंगी। कुल चार नीलामियों में करीब 343 करोड़ के 93 अनवासीय और आवासीय भूखंड की बिक्री हुई है। हाल ही में हुई चौथी नीलामी में 122 करोड़ की 21 संपत्तियों की खरीदारी हुई है जिसमें अस्पताल, बैंक, दुकान, नर्सरी, स्कूल आदि का निर्माण किया जाएगा।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण 2023 के अंत से ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। नीलामी में 122 भूखंडों जिसमें पांच प्लॉट आवासीय, 16 अनावासीय दुकान थी। नीलामी में लोगों ने खूब बोली लगाई। 20 हजार वर्ग मीटर भूमि को 28,651 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से श्रीपाल सिंह द्वारा खरीदी गई है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601