हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की एसडीएम साक्षी शर्मा ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बुकलाना कमरा नंबर एक में दो का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित रहने वालों का नवंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को एसडीएम ने कई बूथों का निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
अकबरपुर बुलाना कमरा नंबर एक व दो का निरीक्षण किया जहां बीएलओ के रूप में कार्यरत शिक्षामित्र रीना, श्रद्धा देवी आंगनवाड़ी अनुपस्थित मिले। इससे पूर्व 10 नवंबर को निरीक्षण में यह अनुपस्थित मिले थे। इसके बाद एसडीएम ने प्राथमिक विद्यालय सादुल्लापुर लोधी में निरीक्षण किया जहां शिक्षामित्र रमकुमारी अनुपस्थित मिली। यह भी 9 व 10 नंबर को किए गए निरीक्षण में अनुपस्थित मिली थी। le राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज गढ़ में शिक्षामित्र शीशपाल सिंह, कार्यालय खंड विकास अधिकारी प्राथमिक विद्यालय देहरा में शिक्षामित्र सरिता शर्मा अनुपस्थित मिली। एसडीएम ने अनुपस्थित बीएलओ का नवंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867