वझीलपुर में जलागम समिति की बैठक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश शासन के नोडल एजेंसी परती भूमि विकास विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरा लाल ने जनपद हापुड़ का भ्रमण कार्यक्रम जलागम समिति वझीलपुर में संपन्न हुआ इस दौरान उनके द्वारा जलागम समिति पर बैठक की गई जिसमें समिति के सचिव ग्राम प्रधान राजू सैनी, भूमि संरक्षण अधिकारी भूपेंद्र सिंह,उप कृषि निदेशक राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व प्रगतिशील किसान ज्ञानेन्द्र त्यागी व अन्य विभागों के क्रमचारी उपस्थित थे इस दौरान उन्होंने योजना के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की तथा लाभार्थियों का सत्यापन भी किया उनके द्वारा योजना के अंतर्गत कराए गए कार्यों में ग्राम धनौरा में यात्री शैड का निर्माण कार्य तथा ग्राम वझीलपुर में अमरुद बाग रोपण,ग्राम खड़खड़ी में जल निगम की टंकी के पास वाले तालाब के जीणोद्धार,व ग्राम मुरादपुर में काली नदी के तट पर बने हुए पेरीफेरल बंदों का निरीक्षण किया तथा योजना में किसानों को अधिक से अधिक लोग दिलाने तथा नवोन्मेश करने के लिये प्रेरित किया साथ ही भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि जो किसान फूलों फलों अच्छी खेती कर रहे हैं उनको प्रेरित व प्रयास कर क्लस्टर के रूप में डेवलप कराए ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ हो यदि कोई ग्रुप के माध्यम व कृषक समूह के माध्यम से संगठित होकर प्रशिक्षण भी करना चाहते हैं उनके प्रशिक्षण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये भ्रमण के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ० रूपिंदर ओबरॉय,वाटरशेड कमेटी के तकनीकी सहायक विनोद कुमार,तकनीकी सहायक हौसला प्रसाद, प्रावेधिक सहायक शेखर त्यागी कमेटी के सदस्य पंकज त्यागी,ब्रजभूण त्यागी,लाभार्थी कृषक व विभागीय क्रमचारी मौजूद थे।
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400


