
गढ़ गंगा मेले में श्रद्धालुओं को चेतावनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ गंगा मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चेतावनी भरे होर्डिग्स मुख्य मार्गों पर लगाए है।
ये होर्डिग्स खासतौर से उन श्रद्धालुओं के लिए है जो कानून के विरुद्ध कार्य करते पाए जाएंगे। होर्डिग्स पर स्पष्ट रुप से अंकित है कि प्रतिबंधित भैंसा, बुग्गी दौड़ पर, अवैध शस्त्र पाए जाने पर, मादक पदार्थ के इस्तेमाल व परिवहन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। ये होर्डिग्स हापुड़ पुलिस द्वारा लगाए गए है।
कमल डोसा: रात 12 बजे तक फ्री होम डिलीवरी, तीन डोसे के साथ एक मधुबन बड़ा फ्री: 7017570838

























