
सिख संगत परिवार में की गई अरदास
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व जो 5 नवंबर को आ रहा है को समर्पित हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंगलवार की सवेरे 4 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड से उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ के नेतृत्व में चौथी प्रभात फेरी प्रारम्भ हुई।यह चौथी प्रभातफेरी गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला से मोहल्ला गुरु अर्जन नगर , दिल्ली रोड, चमरी आदि मोहल्लों में सभी गुरु नानक नाम लेने वाली सिख संगत के घरों में गई और सभी के परिवारों की सुख शांति के लिए परम पिता परमात्मा वाहेगुरु जी से अरदास की गई। सिख संगत की ओर से महिलाए व पुरूष ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। सभी सिख संगत जिसमें माताएं बहने गुरबाणी के शब्द गायन एवं वाहेगुरु का जाप करती चल रही थी।प्रभात फेरी का समापन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड पर हुआ और समाप्ति के बाद चाय मिष्ठान दूध का प्रसाद वितरण किया गया।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069

























