हापुड़, सीमन/पुलकित अग्रवार (ehapurnews.com): सोमवार आज से विधानसभा वोटरलिस्ट दुरुस्त करने का अभियान शुरु हो गया है जो कि 31 अक्टूबर तक चलेगा। जिलाधिकारी हापुड़ अनुज सिंह ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करने हेतु निर्देश दिए हैं। बता दें कि हापुड़ जनपद में विधानसभा वोटर लिस्ट दुरुस्त करने का अभियान 9 अगस्त से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसके लिए जनपद के 1045 बूथों पर तैनात बीएलओ घर-घर जाकर सूची का सत्यापन करेंगे और लिस्ट को दुरुस्त करेंगे। वहीं आयोग की ओर से अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर नए वोटरों को जोड़ा जाएगा।
Our Trending Story: हापुड़ का संदीप मिश्रा ग्रेटर नोएडा में करता था नकली सॉल्ट सप्लाई:
CCTV से रखें दुकान, घर, शोरुम पर नज़र, कॉल करें: 9012520053