VIDEO: नहर की पटरी किनारे मगरमच्छ को देख ग्रामीणों के उड़े होश

0
422
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  जनपद हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सौगढ़ के पास मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर की पटरी पर एक मगरमच्छ को धूप सेकते हुए देखा जिसके बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। गांव वालों का शोर सुनकर मगरमच्छ वापस नहर में चला गया। मध्य गंगा नहर में पानी गंगा नदी से आता है। रविवार और सोमवार को हुई बारिश के बाद पानी का बहाव बढ़ने से मगरमच्छ और घड़ियाल बाहर आने लगे हैं। मंगलवार को मध्य गंग नहर से बाहर आए एक मगरमच्छ पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई। मगरमच्छ को देखने के बाद पशुपालकों ने पशुओं को नहर की ओर ले जाना बंद कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ कभी भी नहर के बाहर आ जाते हैं। ग्रामीणों में फिलहाल दहशत का माहौल है।

आकर्षक, मजबूत एवं फैंसी टाईल्स उचित दामों पर पाएं संपर्क करें: 9837824010, 8449930105