“वैदिक विचारों का उदयन होगा , सुंदर हमारा जीवन होगा”: कविता आर्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आर्य समाज हापुड़ के वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन प्रातः वैदिक संस्कृति एवं आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रातः यज्ञ किया गया तत्पश्चात दिल्ली से पधारी सरस भजनोंपदेशिका कविता आर्या ने अपने सुमधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने “जिसने जगत रचाया वह है कौन कारीगर” , “त्याग , दैवी , दिव्य रूप दिखाते तुम” आदि अनेकों मधुर भजन प्रस्तुत किए ।
दिल्ली से पधारे वैदिक प्रवक्ता आचार्य नरेंद्र मैत्रेय ने अपने दिव्य प्रवचन में आर्य जगत को वैदिक संस्कृति एवं उसके आध्यात्मिक स्वरूप पर विस्तार पूर्वक ओजस्वी प्रवचन दिया महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में डॉ० आयुषी राणा वैदिक विद्वान खुर्जा ने अपनी ओजस्वी वाणी से नारी शक्ति को उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए सर्वोत्तम विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मदन लाल गोयल , अनुपम आर्य , वैभव आर्या अलका अग्रवाल , माया आर्या , पुष्पा आर्या आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिल्पा शास्त्री , आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ० स्नेह प्रभा तथा समाजसेविका स्वाति कृपाल गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR