Friday, February 14, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया,लाभार्थी हुए सम्मानित

हापुड में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया,लाभार्थी हुए सम्मानित









हापुड में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया,लाभार्थी हुए सम्मानित
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):हापुड में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया और विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि व मेरठ-हापुड लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण चंद्रप्रकाश गोविल, पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री अश्वनी त्यागी सदस्य विधान परिषद एवं विशिष्ट अतिथि विधायक हापुड़ विजयपाल आढती, जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा , पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम,अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर आदि ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इसके उपरांत स्कूली छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया और उत्तर प्रदेश दिवस के माध्यम से सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया।
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण लाभार्थियों द्वारा देखा एवं सुना गया l
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विधायक सदर विजयपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस के आयोजन का आरंभ हमारी सरकार की देन है। उन्होने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जानते थे उत्तर प्रदेश का इतिहास 4000 वर्षों पुराना है जब आर्यों का यहा आगमन हुआ। उन्होने कहा की पिछली सरकारों ने 50 वर्षों से अधिक समय तक राज किया परंतु किसी भी सरकार ने इतने काम नहीं किया जितना हमारे केंद्र तथा राज्य सरकारों ने अल्प समय में किया। उन्होने कहा कि जनपद में जिला अस्पताल, सड़कों का चौड़ीकरण, आश्रम पद्धति एवं नवोदय विद्यालय तथा जनपद के विकास हेतु बजट आवंटित हुआ है। हमारी सरकार चौहमुखी विकास पर कार्य कर रही है।
उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस उत्तर प्रदेश की स्थापना का उत्सव है उन्होने कहा की महिलाएं लोगों पर बोझ नहीं है वर्तमान सरकार की योजनाओ से महिलाओ सशक्तिकरण हुआ है।
जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस को मनाना आरंभ किया है तथा केंद्र तथा प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया जा रहा है। सरकार अपने लक्ष्य सबका साथ सबका विकास तथा सबका विश्वास को पूरा कर रही है जिसके लिय समाज के वंचित, गरीब एवं मजदूर सहित समस्त वर्गों को आच्छादित कर रही है।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई दी तथा कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं के लगे स्टालों का निरीक्षण किया। इसी दौरान श्रम विभाग, ग्राम विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, महिला कल्याण विभाग के लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को बैग, खेल विभाग द्वारा ट्रैकसूट, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवासों की चाबी, दिव्यांगों को व्हील चेयर आदि के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच टी0बी के रोगियों को पुष्टाहार का वितरण भी कराया गया।
उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा 1500 से अधिक उत्तर प्रदेश संदेश नामक पत्रिका का वितरण कार्यक्रम में आए स्कूल के छात्र, एनसीसी कैडेट्स एवं लाभार्थियों के साथ-साथ अधिकारियों को किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपयुक्त उद्योग अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा जनसामान्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!