यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 40 केंद्रों पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी 24 फरवरी से शुरु होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन व पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने की तैयारियां जारी है जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चालीस केंद्रों पर सीसीटीवी की नजर में होगी। जनपद के चालीस केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर के 28524 छात्र परीक्षा देंगे।
हापुड़ में परीक्षा केंद्रः
जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 40 केंद्र बने हैं। इनमें हिंदू कन्या इंटर कॉलेज पिलखुवा, मारवाड़ इंटर कॉलेज, प्रेमवती देवी मारवाड़ कन्या इंटर कॉलेज, राजपूताना रेजीमेंट इंटर कॉलेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज, उदय प्रताप इंटर कॉलेज, बीआर इंटर कॉलेज समाना, बापा रावल हायर सैकेण्डरी शाहपुर फगौता, श्री पटेल इंटर कॉलेज, वीआईपी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज शेखपुर, आदर्श इंटर कॉलेज मतनौरा, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज आदि समेत 40 केंद्र शामिल हैं।

हेल्प डेक्सः
24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल हाईस्कू और इंटरमीडिएट परीक्षा से डेढ़ महीने पहले सोमवार से यूपी बोर्ड की हेल्पडेस्क सक्रिय होगी। बोर्ड के टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 नंबर पर परीक्षार्थी सुबह 11 से चार बजे तक अपने विषय और मनोवैज्ञानिक समस्या का समाधान प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा ई-मेल आईडी, एक्स हैंडल, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल एवं इंस्टाग्राम से भी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

