होली पर्व पर जनपद हापुड़ में दस लोगों की अस्वाभाविक मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): होली पर्व जनपद हापुड़ के आधा दर्जन परिवारों के लिए अशुभ साबित हुआ औऱ विभिन्न हादसों में 10 लोगों की अस्वाभाविक मौत हो गई। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
थाना गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत थाना बहादुरगढ़ के एक गांव के नाबालिक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कट कर मौत को गले लगा लिया। युवक 20 साल का और किशोरी 8 वीं कक्षा की छात्रा 16 साल की थी।
गढ़ के मौहल्ला घोसियान के स्टाम्प विक्रेता नवीन गुप्ता व उनकी पत्नी कविता दुल्हैंडी के दिन स्नान के लिए बाथरुप में गए थे कि गैस गीजर से निकली गैस से दम्पत्ति की दम घुटने से मौत हो गई।
गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में एक 45 वर्षीय महिला ने पंखे से लटककर मौत को गले लगा लिया।
हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत जसरुप नगर के 45 वर्षीय मनोज कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह मोपेड पर कहीं जा रह थे कि पक्कबाग पर एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी।
थाना बाबूगढ़ में तैनात हैंड कास्टेबल लेखराज सिंह की बुलंदशहर सड़क हादसे में घायल होने के बाद उपचार के दौरान मौत की दुखद खबर आई।
दुल्हैंडी से अगले दिन गांव छपकौली में एक युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
गांव खड़खड़ी में एक 7 वर्षीय बालक माधव की बुखार से पीड़ित होने के कारण मौत हो गई।
थाना हापुड़ देहात के गांव काठीखेड़ा में देवर-भाभी का विवाद हल करने पहुंचे थान दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव नवादा के प्रवीण को लाठी-डंडो से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

