हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्युत लोड बढ़ाने के इच्छुक उपभोक्ताओं को एक बड़ी सहुलियत प्रदान की है। अब उपभोक्ता घर बैठे हो आन लाइन लोड बढ़ावा सकेंगे।
प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ता अब अपने कनेक्शन का लोड ऑनलाइन बढ़वा सकेंगे। अब उन्हें इस काम के लिए – बिजली उपकेंद्र के चक्कर नहीं काटने – होंगे। पावर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सभी डिस्कॉम को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी कर दी है। सभी – डिस्ककॉम को आदेश दिए गए हैं कि वे लोड बढ़ाने की प्रक्रिया ऑनलाइन ही करें।
बीते दिनों समीक्षा बैठक के दौरान ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए थे कि वे लोड बढ़ाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करें। उन्होंने कहा था कि इस काम के लिए उपभोक्ताओं को बिजली दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। यह सुविधा आसानी से उन्हें दी जा सकती है। मंत्री के निर्देश के बाद पावर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ता को पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट यूपीपीसीएल डॉट ओआरजी पर जाकर लोड परिवर्तन अनुरोध के लिंक पर आवेदन करना होगा।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

