हापुड़ के एसएसवी कालेज में होगी आठ कालेज की परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 17 मार्च, सोमवार से शुरू होंगी। हापुड़ के एसएसवी. डिग्री कालेज में जनपद के आठ कालेजों के छात्र परीक्षा देंगे। नकल विहीन परीक्षाएं कराने की हापुड़ विद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली है और में परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की नजर में होगी तथा परीक्षा केन्द्र पर पुलिस बल तैनात रहेगा।
यहां हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज को आठ कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसमें राजीव गांधी ग्रामीण कॉलेज मुरादपुर, सूर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन, राम तीर्थ कॉलेज, चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज, एसएसवी पीजी कॉलेज, दयावती कॉलेज ऑफ लॉ बनखंडा आदि शामिल हैं।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

