सप्ताह में दो ट्रक गोवंशी की खाल लेकर जाते थे, हापुड़ में भी हुआ मुकदमा दर्ज

0
30








सप्ताह में दो ट्रक गोवंशी की खाल लेकर जाते थे, हापुड़ में भी हुआ मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के भोजपुर-फरीदनगर मार्ग पर गोवंश की खाल से भरा ट्रक पकड़ा गया था। जांच में पता चला कि यह खाल हापुड़ से भेजी गई थी। कानपुर की सिल्वर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड से गोवंश की खाल को पंजाब की जीरकपुर स्थित अजय जिलेटिन फैक्टरी में भेजा जा रहा था। सिल्वर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड का हापुड़ का रहने वाला कर्मचारी हाशिम रामपुर रोड पर स्थित एक गोदाम में इन अवशेषों को जमा करता था। बताया जा रहा है कि हर हफ्ते गोवंश की खाल भरकर दो ट्रैकों को भेजता था।

मामला प्रकाश में आया तो जनपद के अधिकारियों की भी नींद टूट गई। बुधवार को पुलिस और प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने चमड़ा पेंठ का निरीक्षण किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश मिश्रा ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर देकर सिल्वर ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, अजय जिलेटिन फैक्टरी और कुरैशी दलित पैंठ समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

हापुड़ की चमड़ा पैंठ में गोवंशी की खाल की स्कैनिंग की जा रही थी और इसे ट्रकों के जरिए पंजाब भेजा जा रहा था। जांच में ही पाया गया कि चमड़ा समिति के पास नगर पालिका का अनापत्ति प्रमाण पत्र अवैध था। अनापत्ति प्रमाण पत्र की वैधता 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गई थी जिसका नवीनीकरण नहीं कराया गया। बताया जा रहा है कि हापुड़ में पांच अलग-अलग स्थानों से गोवंश की खाल ट्रक में लोड कराई गई थी। थाना भोजपुर पुलिस ने हाशिम को हिरासत में ले लिया है।

स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here