ड्रिजलिंग वॉटर पार्क की बढ़ी मुसीबतें, NHAI ने जारी किया नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ के समीप दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित ड्रिजलिंग वॉटर पार्क की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। वाटर पार्क को NHAI ने नोटिस जारी किया है। परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने गढ़ ड्रिजलिंग वॉटर पार्क के मालिक को नोटिस जारी करते हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए निर्देश दिए हैं अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी।
बताया जा रहा है कि हाईवे से वाटर पार्क को जाने वाले कट को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कट अवैध है, अवैध कट के कारण हादसे होने की संभावना है। कट बंद नहीं किया जाता तो हादसों की जिम्मेदारी पूरी तरीके से वाटर पार्क संचालक की होगी। नोटिस जारी कर सात दिनों के भीतर अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए हैं जिससे वाटर पार्क की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड़ हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
