एक्सीडेंट डेटाबेस पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया
हापुड,सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड के सभागार में बुधवार 19.02.2025 को सड़क मार्ग दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त ब्लाक हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, सिखेड़ा, पिलखुवा, धौलाना से चिकित्सा अधीक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं फार्मासिस्ट व जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ एवं ट्रामा सेंटर हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, फार्मासिस्ट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों को सड़क मार्ग दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस (आई०आर०ए०डी०) एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस (आई०आर०ए०डी०) के जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी डा० सुनील कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि सड़क पर होने वाली दुर्घटना का डेटाबेस तैयार करने के लिये इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस पोर्टल तैयार किया गया है तथा इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस (आई०आर०ए०डी०) पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सड़क मार्ग दुर्घटना के कारणों तथा उससे बचाव के बारे में उपयोग में लाना है। सड़क दुर्घटना में मरने वालों व घायलों की जानकारी उक्त ऐप पर दर्ज करनी होगी यह प्रशिक्षण एन०आई०सी०, हापुड़ के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री प्रशांत सिरोही के निर्देश में रोल आउट मैनेजर निशान्त राजपूत द्वारा दिया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० सुनील कुमार त्यागी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
