गढ़-गंगा मेले में व्यवस्थाओं से व्यापारी व किसान नाराज
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित गढ़ गंगा मेले में आए दुकानदारों, पटरी वालों तथा खेल तमाशें वालों से जिला पंचायत हापुड़ द्वारा 7-8 सौ रुपए फुट भूमि की वसूली पर उनमें रोष व्याप्त हो गया। मेले में आए व्यापारियों ने जबरन वसूली का दुखड़ा भारतीय किसान यूनियन के नेता पवन खेड़ा के सामने सुनाया तो किसान नेता को भी गुस्सा आ गया। किसान नेता ने जिला पंचायत को चेतावनी दे डाली।
जिला पंचायत हापुड़ ने गढ़ गंगा मेले में जमीन के किराए की वसूली का ठेका एक ठेकेदार को दिया है। ठेकेदार के लठैत कारिंदे मेले में आए दुकानदारों से 7-8 सौ रुपए फुट के हिसाब से वसूली कर रहे है जिससे दुकानदारों में रोष छा गया। दुकानदारों ने जबरन वसूली के विरोध में मेला परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
किसान नेता पवन खेड़ा तो गढ़-गंगा मेले की व्यवस्थाओं ने नाराज दिखाई दिए और उन्होंने जिला पंचायत द्वारा मेले में की गई व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523