अनियंत्रित होकर पलटी आलू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पुराने हाईवे पर स्थित उपेड़ा पुल पर आलू से लोडिड एक ट्रैक्टर की ट्राली रविवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट ग। यह ट्रैक्टर बाबूगढ़ क्षेत्र के करीमपुर गांव निवासी व्यक्ति का बताया जा रहा है। इस दौरान आलू के कट्टे सड़क पर बिखर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आलू के कट्टों को सड़क से हटवाया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है। जब एक ट्रैक्टर कहीं जा रहा था। ट्रैक्टर ट्राली में आलू के कट्टे लदे हुए थे। जैसे ही ट्रैक्टर उपेड़ा पुल पर पहुंचा तो चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और आलू सड़क पर बिखर गए। सूचना पर बाबगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाईवे को क्लियर कराया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

