आचार्य विधासागर पाठशाला के छात्र छात्राओ ने योग आसन का अभ्यास किया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार पर संचालित आचार्य विधासागर पाठशाला के छात्र छात्राओ ने रविवार को योग आसन का अभ्यास किया। पाठशाला संचालिका रेणुका जैन ने कहा कि इस पाठशाला मे छात्र छात्राओ को जैन धर्म की शिक्षा दी जाती है, छोटे छोटे बच्चो की णमोकार महामंत्र, भक्तामबर स्रोत,24 तीर्थकरो के नाम याद हो गये हैं।बच्चो के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए उन्हे योग आसन का भी अभ्यास कराया गया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

