बृजघाट मेला क्षेत्र का मेरठ मंडल के शीर्ष अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था को परखा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जेष्ठ गंगा दशहरा पर बृजघाट पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा यातायात जाम न हो, को लेकर जनपद का जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है। मुख्य स्नान 5 जून का है और दस लाख श्रध्दालुओं के बृजघाट पहुंचने की उम्मीद है।
मेरठ मंडलायुक्त तथा अपर पुलिस महानिदेशक – पुलिस उपमहानिरीक्षक ने हापुड़ के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के साथ मंगलवार को बृजघाट के गंगा घाटों तथा यातायात मार्गो का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेरठ मंडल के दोनों शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर आने वाले श्रध्दालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहने पाए और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। पुलिस के अनुसार मेला क्षेत्र पर पुलिस ड्रोन कैमरों तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद से नजर रखी जाएगी और संदिग्धों की कड़ी जांच पड़ताल करने के साथ ही तलाशी भी ली जाएगी।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
