टोल कर्मी ने खोया फोन लौटाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थापित टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने ईमानदारी का परीचय देते हुए एक युवक का खोया हुआ फोन वापस किया जिसे देख युवक की खुशी का ठिकाना ना रहा।
सोमवार की रात टोल से गुजरते हुए किसी युवक का 25 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन टोल पर गिर गया। वहां तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना शिफ्ट इंचार्ज शिवेंद्र पांडेय को दी और मोबाइल उनके सुपुर्द कर दिया। इसके बाद मोबाइल में मिले नंबरों के आधार पर कॉल की गई तो युवक की पहचान नाजिम अली नामक व्यक्ति के रूप में हुई। इसके बाद किसी तरह नाजिम से संपर्क कर उसे फोन लौटाया। टोल कर्मियों की ईमानदारी देख नजीम ने सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मोना ड्रीम गैलरी लाए हैं धमाकेदार ऑफर: स्पिन घुमाएं और गिफ्ट पाएं: 9927143205

