गढ़: कबाड़ में आग लगने से मचा हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गेस्ट हाउस के सामने गंगा नदी के किनारे एक नाव में कबाड़ भरा हुआ था जिसमें सोमवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई। नाव धू-धूकर जलने लगी।
बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के सामने गंगा नदी के किनारे कुछ श्रद्धालुओं ने अपने देवता स्थापित किए हुए हैं। इन्हीं के पास से पुरानी क्षतिग्रस्त नाव गंगा किनारे जमीन पर रखी हुई थी जिस पर लोग कबाड़ डाल देते थे। सोमवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे लोगों में हड़कंप मच गया जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
The Prime School in Babugarh Chhawani
DEEWAN GLOBAL SCHOOL || Admissions Open Session: 2025-2026 || 7055651651

