गृह क्लेश से तंग आकर व्यक्ति ने लगाई गंगा में छलांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गृह क्लेश से तंग आकर एक व्यक्ति ने गंगा में छलांग लगा दी। गोताखोरों ने व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को अवगत कराया।
जनपद रामपुर का रहने वाला एक व्यक्ति गृह क्लेश से तंग आकर सोमवार को जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंचा और दोपहर के समय उसने गंगा में दो बार छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। लोगों ने उसे बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। गोताखोर पवन केवट घाट किनारे बैठा हुआ था। इसी बीच उसने देखा कि एक व्यक्ति तट पर पहुंचा और गहरी जल धारा के पास खड़ी नाव पर चढ़ गया और नदी में छलांग लगा दी लेकिन गंगा की लहरों ने उसे किनारे की तरफ धकेल दिया। इसके बाद दोबारा वह नाव पर चढ़ा। फिर से छलांग लगा दी। उसके बाद वह अपने साथी गोताखोर बंटी और मुकेश के साथ गंगा में कूदे। 10 मिनट की मशक्कत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद परिजनों को मामले से अवगत कराया।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437