सात से अधिक मुकद्दमे वाले बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खुली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ रेंज में पुलिस आपरेशन हिस्ट्रीशीट चलाया जा रहा है जिसके तहत 7 या 7 से अधिक मुकदमे दर्ज वाले बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। जनपद हापुड़ भी इससे अछूता नहीं है। हापुड़ में भी बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है और यह क्रम जारी है।
डीआईजी मेरठरेंज कलानिधि नैथानी ने बुधवार को ऑपरेशन हिस्ट्रीशीट की समीक्षा की। बेहतर प्रदर्शन के लिए बुलंदशहर को सराहा और अन्य जनपदों को सटीक चिन्हीकरण के बाद अपेक्षानुसार सही तादाद में हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए।
डीआईजी ने कहा कि जनपद प्रभारी अपने यहां एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाकर 10 या 10 से अधिक मुकदमे वाले चिह्नित अपराधियों की सक्रियता पर नजर रखें और उनकी हिस्ट्रीशीट खोलें। उन्होंने सात या सात से अधिक अपराधिक मुकदमों वाले बदमाशों को भी चिह्नित कर उनके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोले जाने के निर्देश दिए। ऑपरेशन हिस्ट्रीशीट में एक जनवरी को 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। इसके बाद एक सप्ताह के भीतर मेरठ रेंज के चारों जनपदों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ में 10 या 10 से अधिक मुकदमे वाले 56 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई हैं। इनमें बुलंदशहर के थाना गुलावठी में संबसे ज्यादा 14 हिस्ट्रीशीट खुली हैं। इनके अलावा डिबाई में आठ, खुर्जा में चार हिस्ट्रीशीट खुली हैं। बागपत के थाना सिंघावली अहीर में छह अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500