हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदूषण विभाग ने एक बार फिर धौलाना के यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली तीन फैक्ट्रियों पर सील लगा दी। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया और देखा कि वीडीएच कैमटेक प्राइवेट लिमिटेड, आरएलबी मेटल्स और शिवम फाउंड्री प्रदूषण फैला रही है जिसके चलते अग्रिम आदेशों तक फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि एनसीआर में फैक्ट्रियों का संचालन हफ्ते में 5 दिन ही होगा और प्रत्येक दिन फैक्ट्री को आठ घंटे चलाने की अनुमति है। इस दौरान विभाग ने पाया कि बिना अनुमति के फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। जनरेटर से प्रदूषण फैल रहा है जिसके चलते विभाग ने कार्रवाई की है।
चखें पिज़्जा पराठा का स्वाद: 9358234622, 8535058588
