हापुड, सीमन (ehapurnews.com): दीपावली पर ग्राम बक्सर में एक घर में घुसकर कर पथराव करने व मारपीट करने के आरोपी तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी-डंडे व ईट बरामद की है।पुलिस अन्य कई गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर में घर में घुसकर झगड़ा व मारपीट की घटना में संलिप्त तीन नामजद व वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी गांव बक्सर के नरेश,भूपेंद्र व रणवीर सिंह है,जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट व लाठी बरामद किए है।पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है। बता दें कि शुक्रवार यानि कि दीपावली की रात को ग्राम बक्सर में कुसुम के घर के बाहर पटाखे छोडने को लेकर विवाद हो गया था जो बाद में सशस्त्र संघर्ष में बदल गया।इस संघर्ष में कई लोगो को चोट आई है।