रेत के अवैध खनन में लिप्त तीन बुग्गियों को पकड़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर में रेत के अवैध खनन में लिप्त तीन बुग्गियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा। मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वन दरोगा सचिन कुमार ने बताया कि खादर क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा गंगा से अवैध रूप से रेत खनन करने की सूचना मिल रही थी। इसको लेकर एक टीम का गठन किया गया। शुक्रवार की सुबह को टीम ने खादर में पहुंचकर गंगा से रेत खनन कर ले जा रहे लोगों को देखा। टीम को देखने के बाद आरोपी बुग्गी छोड़कर भागने लगे। टीम ने मौके से गढ़वाली निवासी प्रहलाद सिंह को पकड़ लिया। टीम ने तीन बुग्गियों को भी सीज कर दिया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
