सरकारी भूमि पर कब्जा करने के मामले में आठ पर मुकदमा दर्ज

0
203









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव फाजिलपुर उर्फ मोरपुर में कुछ आरोपियों ने करीब 0.177 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया। मामले की जानकारी मिलने पर लेखपाल ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेखपाल अरुणवीर सिंह ने बताया कि गांव फाजिलपुर उर्फ मोरपुर में खसरा संख्या- 407 क व ख में अंबेडकर परिवर्तन चौक व बीज गोदाम की 0.177 हेक्टेयर सरकारी जमीन है। गांव फाजिलपुर उर्फ मोरपुर के महेश, पवन, रमेश, जतिन, अनिल, सुनील, लीलू व अंकित ने इस जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा जमाया हुआ है। कुछ दिन पहले राजस्व पुलिस की टीम ने जमीन को कब्जामुक्त कराया था। आरोपियों ने भूमि की जुताई कर उसमें फसल की बुवाई कर दी है। मामले की सूचना उन्हें ग्राम प्रधान द्वारा दी गई। इसके बाद उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

अब डॉ. लाल पैथ लैब्स से घर बैठे कराएं फुल बॉडी जांच 30% से 40% की छूट के साथ: 9458757038






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here