25 करोड़ से हजारों घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल, बनेंगे ओवरहेड टैंक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जल निगम नगरीय की अमृत योजना 2.0 के तहत हापुड़ में 77 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। 10,000 घरों को पानी का कनेक्शन देने, नलकूप बनाने, ओवरहेड टैंक के लिए शासन ने 14.46 करोड़ रुपए जारी किए हैं। योजना पर लगभग 25 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिससे 10,000 घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा।
इस संबंध में विधायक विजयपाल आढ़ती ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की थी। योजना के तहत शहर के 14 मोहल्लों में नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। 12 वार्डों के 14 मोहल्लों में काम होगा। वार्ड संख्या: 2, 6, 9, 12, 15, 18, 20, 21, 24, 26, 39 व 40 में नई पेयजल लाइन बिछाने के साथ ही ओवरहेड टैंक व नलकूप बनाए जाएंगे। इन वार्डों में मेरठ रोड, दिल्ली रोड, मोदीनगर रोड, फ्री गंज रोड के मोहल्ले शामिल हैं।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
