गढ़-गंगा में दुकान लगाने वालों की जेब होंगी ढीली

0
149








गढ़-गंगा में दुकान लगाने वालों की जेब होंगी ढीली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेला क्षेत्र में दुकान, झूला सर्कस, खेल तमाशा की दुकान लगाने की सोच रहे है, तो अपनी जेब ढीली करने को तैयार रहें, क्योंकि इस बार आपकों गत वर्ष के मुकाबले अधिक पैसा देना होगा।

जिला पंचायत हापुड़ के तत्वावधान में गढ़ गंगा मेला 9 नवम्बर से 17 नम्बर-2024 तक लगेगा औऱ विभिन्न प्रांतों से करीब 35 लाख श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। जिला पंचायत द्वारा गढ़ मेला क्षेत्र में दुकानों, सर्कस झूले व खेल तमाशों तथा भूखंड लेने वालों के लिए जो नीलामी द्वारा दी जाएगी, उसकी बोली 25 लाख रुपए से अधिक जा सकती है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here