ये है समाजसेवा का जजबा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जब मन में समाजसेवा का जजबा जागृत होता है तो मानव मौसम का असर नहीं देखता, बल्कि समाजसेवा का भाव ज्यादा ही जागृत होने लगता है। ऐसा ही जजबा हापुड़ के कलैक्ट्रेट गंज के नौजवान कपिल मुंजाल मे देखने को मिल रहा है।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/dr.lal-pathlab-1.jpeg)
यह नौजवान कपिल मुंजाल इस ठिठुरन भरी सर्दी पर रोजाना भोर में चाय से भरी बड़ी केतला लेकर निकलता है और रेलवे रोड व फ्रीगंज रोड पर असहाय लोगों को चाय पिलाता है और साथ में बिस्कुट आदि वितरित करता है। चाय वितरण के दौरान इस नौजवान की नजर ऐसे बालकों पर भी पड़ी, जो नंगे होने के कारण कांप रहे थे। बस फिर क्या था, कपिल मुंजाल एक थैले में चप्पलें भर कर पहुंच गए और ऐसे असहाय बच्चों को अपने हाथ से चप्पलें पहनाई, जो सर्दी में कांप रहे थे। कपिल मुंजाल ने बताया कि चाय वितरण से उन्हें आत्मीय सुख मिलता है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/10/skin-1.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/12/gourav-chandi-mandir.jpeg)