गंगा दशहरा पर 3 जून से 6 जून की मध्य रात्रि तक रहेगा रूट डायवर्जन

0
27








गंगा दशहरा पर 3 जून से 6 जून की मध्य रात्रि तक रहेगा रूट डायवर्जन

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा-2025 के दृष्टिगत जनपद हापुड में यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू बनाए रखने हेतु भारी व हल्के वाहनों का रूट डायवर्जन 3 जून की दोपहर 12 बजे से 6 जून की रात 12 बजे तक जारी रहेगा।इस हापुड-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से निकलने वाले वाहन रूट अवश्य देख  लें जो इस प्रकार है।

कृपया अवगत कराना है कि ज्येष्ठ गंगा दशहरा 2025 दिनांक 03.06.2025 से प्रारम्भ होकर दिनांक 06.06.2025 तक प्रस्तावित है तथा मुख्य पर्व दिनांक 04/05.06.2025 को मनाया जायेगा। ज्येष्ठ गंगा दशहरा के दृष्टिगत भारी संख्या में श्रृदालुओं का आवागमन होगा, जिसके दृष्टिगत यातायात नियन्त्रण हेतु दिनांक 03.06.2025 की दोपहर 12.00 बजे से दिनांक 06.06 2025 की रात्रि 24.00 बजे तक भारी तथा हल्के वाहनो के आवागमन हेतु निम्नलिखित प्रारूपानुसार वाहनो का रूट डायवर्जन किया जाना प्रस्तावित है:-

डायवर्जन भारी वाहन:-

1- दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात-

(क) दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन मसूरी धौलाना गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर नरोए, बबराला बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।(ख) दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी, धौलाना गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर नरोए, बबराला बहजोई, डिवाई चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

2. हापुड से मुरादाबाद जाने वाला यातायात हापुड से मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प के सामने से गुलावठी होते हुए जनपद बुलन्दशहर नरोरा बबराला बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।

3.मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात- मेरठ वाया मवाना रोड मीरापुर वैराज, बिजनौर कोतवाली देहात नगीना धामपुर कांठ, छजलैट होते हुये मुरादाबाद को जायेगें।

4- मुरादाबाद से गा०बाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात- (क) मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर नगीना कोतवाली देहात, बिजनौर वैराज, मीरापुर मवाना, मेरठ मोदीनगर गा०बाद होते हुये दिल्ली को जायेगा।

(ख) मुरादाबाद से दिल्ली गा०बाद की ओर जाने वाले यातायात को जनपद अमरोहा से वाया जोया, नोगांवा सादात् नूरपुर हल्दोर, बिजनौर वैराज, मीरापुर, मवाना मेरठ मोदीनगर गा०बाद होते हुये दिल्ली को जायेगा

5- गजरौला से गा०बाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात- गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चॉदपुर हल्दोर बिजनौर वैराज मीरापुर मवाना मेरठ मोदीनगर गश्याद होत हुये दिल्ली को जायेगा।

नोट – आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जायेगा तथा अत्याधिक भीड या जाम की स्थिति में कुछ समय के लिये जीरो ट्रैफिक भी किया जा सकता है।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 8979824365





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here