गढ़-गंगा मेले में रहेगा भारी पुलिस बल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे 7 नवम्बर से लगने वाले गढ-गंगा मेला में अस्थाई पुलिस लाइन व पुलिस चौकियों व थाना की स्थापना के पुलिस कर्मियो की तैनाती की गई है।
गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2024″ को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बुधवार कोशथाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बनी अस्थाई गढ़ मेला पुलिस लाइन में मेले में बने अस्थाई थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की और मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले तीर्थ यात्रीयो पर कड़ी नजर रखनी है और संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई करनी है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर