सपनावत में रजवाहे किनारे युवक की लाश मिलने से हड़कंप

0
406









सपनावत में रजवाहे किनारे युवक की लाश मिलने से हड़कंप

हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में राजवाहे किनारे एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान कर परिजनों को मामले से अवगत करा दिया है।


जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब ग्रामीणों की नजर सपनावत स्थित रजवाहे के किनारे युवक की लाश पर पड़ी इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान मोनू निवासी गांव डहाना कपूरपुर के रूप में हुई है जिसके परिवार में मातम छा गया।

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here