जिला बदर को पकड़ने पहुंची पुलिस व परिजनों में हुई खींचतान, आरोपी फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो के अनुसार हापुड़ पुलिस जिला बदर अपराधी को पकड़ने के लिए गई थी लेकिन आरोपी के परिजनों ने पुलिस को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान जिलाबदर के परिजनों व पुलिस में नोकझोंक भी हुई। जिलाबदर को लेकर पुलिस और परिजनों में खींचतान भी हुई लेकिन आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिकंदर गेट निवासी आसिफ को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के आदेश पर छह महीने के लिए जिले से छह अप्रैल को जिला बदर घोषित किया था। शनिवार की रात सिकंदर गेट चौकी प्रभारी विवेक चौहान क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि जिला बदर आसिफ कमेले वाली गली में खड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच उसके परिजन आ गए और पुलिस से खींचतान करने लगे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मौका देखकर जिला बदर आसिफ फरार हो गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हाजी भूरा, गुफरान, जीशान, शोएब व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264