हापुड़ बोर्ड बैठक में जमकर हुआ हंगामा

0
2164
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़ बोर्ड बैठक में जमकर हुआ हंगामा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ की दूसरी बोर्ड बैठक शनिवार को परिषद के सभागार में हुई, जो पूरी तरह हंगामें से भरी रही। बोर्ड बैठक में 55 प्रस्ताव रखे गए जिनमें नगर विकास के नाम पर 3-4 प्रस्ताव ही थे जबकि अन्य प्रस्ताव परिषद के विभिन्न विभागों से जुड़े खर्चो के बिल पास कराने के प्रस्ताव थे। बोर्ड बैठक के अध्यक्षता चेयरमैन पुष्पा देवी ने की तथा अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने संचालन किया।

बोर्ड बैठक में हंगामा उस समय शुरु हुआ जब प्रस्ताव संख्या-30 को रखा गया। यह नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर था। सभासदों का आरोप था कि साहुल बौथ ठेकेदार को सफाई का जिम्मा नियमों के विरुद्ध दिया जा रहा है और वह गत बीस वर्ष से काबिज है। नगर पालिका ठेकेदार को करोड़ों रुपए का भुगतान हर माह कर रही है फिर भी सफाई व्यवस्ता चौपट है। चेयरमैन समर्थकों व विपक्षी समर्थकों के बीच खूब जमकर नोकझोंक हुई और हंगामा चलता रहा है।

दूसरा प्रस्ताव संख्या-52 थ जिसमें साप्ताहिक पैठ को रामलीला मैदान से पुरानी मेरठ रोड अथवा कोठी गेट पर स्थानांतरित करना था। विपक्षी सभासदों का कहना था कि पैठ स्थानांतरित होने से नगर की यातायात व्यवस्था चौपट हो जाएगी। बैठक में मौजूद भाजपा विधायक विजयपाल ने सभासदों को समझाने का प्रयास किया। बोर्ड में रखे गए 55 प्रस्तावों में अधिकांश खर्चे से जुड़े कई करोड़ रुपए के बिल थे जिन्हे पास कर दिया गया। अन्य प्रस्तावों में 20 करोड़ रुपए से विकास कार्य कराने का दावा किया गया है।

Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here