करंट की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत, पहचान का प्रयास जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी डिग्री कॉलेज की दीवार से सटे सूखे नाले में शुक्रवार को एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि युवक की मौत करंट की चपेट में आने से हुई थी। हालांकि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी।
कुछ दिन पहले एसएसवी डिग्री कॉलेज की दीवार से सटे सूखे नाले में युवक का शव पड़ा मिला था जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मृतक की करंट की चपेट में आने से मौत हुई थी। फिलहाल मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
