सीज हुई बाइक को छुड़ाने पहुंचे युवक ने थाने में ही बनाई रील
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): युवाओं में रील बनाने का क्रेज़ इस कदर चढ़ रहा है कि उन्हें खाकी का जरा भी खौफ नहीं है। सस्ती लोकप्रियता का जुनून लोगों पर हावी हो रहा है। भौकाल दिखाने के लिए आए दिन तरह-तरह की रील बना रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात से जुड़ा है जहां सीज हुई बाइक को छुड़ाने पहुंचे युवक ने थाने में ही रील बना दी। रील में देखा जा सकता है कि युवक हाथ में कागज लिए थाने में दाखिल होता है। उसके पीछे कोई उसका वीडियो बना रहा है। युवक थाने के कार्यालय में घुसता है और टेबल पर रखे कागज पर हस्ताक्षर करता है। इसके बाद पुलिसकर्मी कागज की जांच कर रहे हैं। रील के अंत में युवक बाइक पर सवार होकर थाने से निकल जाता है। देहात थाना प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि वीडियो में जिस बाइक को युवक ले जाता दिखाई पड़ रहा है। उसे 1 जनवरी को सीज किया गया था। न्यायालय के आदेश पर बाइक युवक के सौंपी गई। युवक की पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल युवक ने बाइक से स्टंट किया था और इसकी रील भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और एक जनवरी को बाइक को सीज कर दिया लेकिन युवक पर अभी भी रील बनाने का फितूर जारी है जिसने बाइक को छुड़ाने की प्रक्रिया के दौरान फिर से थाने में एक रील बनाई जो वायरल हो रही है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731