हापुड़, सीमन / रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले युवक का शव मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे से घर में लटका मिला। आपको बता दें कि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की असली मां गाजियाबाद में रहती है जिसने पिलखुवा निवासी अपनी ननद को अपना बेटा गोद दिया था। जब गाजियाबाद निवासी मृतक की असली मां को मामले की जानकारी हासिल हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। वही गाजियाबाद निवासी महिला ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पिलखुवा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय शिवा निवासी पिलखुवा टोल पर सफाई कर्मी था जिसकी एक साल पहले शादी हुई थी। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मकान में लटका मिला जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि युवक को उसकी बुआ ने गोद लिया था। मृतक की असली मां ने अपने बेटे की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में तहरीर दी है।
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132