पिलखुवा: 15 दिनों से पानी न आने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के सर्वोदय नगर में पिछले 15 दिनों से पानी न आने से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं जिन्होंने नगर पालिका परिषद पिलखुवा पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिलाओं का कहना है कि करीब 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा जिसकी वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों व दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। नगर पालिका भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा और उनकी सुविधा का ख्याल नहीं रखा जा रहा। परेशान महिलाओं ने गुरुवार को सड़क पर प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि सिर्फ सर्वोदय नगर ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं जिन्होंने बताया कि वह कई बार नगर पालिका गए लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। ऐसा में पानी न आने से वह बेहद परेशान हैं। बताया जा रहा है कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500