हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाबूगढ़ में दो प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए ने नगर पंचायत कार्यालय के पीछे प्रदीप कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार अग्रवाल पुत्र राधेलाल द्वारा 4000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं बाबूगढ़ गांव उर्फ़ चाकसेनपुर में 2000 वर्ग मीटर में मनोज कुमार शर्मा द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की और उसे ध्वस्त कर दिया। दरअसल क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसके खिलाफ एचपीडीए का बुलडोजर जमकर गरजा। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता वीरेश राणा, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी, बाबूगढ़ पुलिस मौजूद रही। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।