हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना एएचटीयू व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा बाल संरक्षण हेतु बालश्रम रोकथाम हेतु मंगलवार को अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान दुकानों, होटलों, कारखानों व वर्कशाप आदि की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में एक हलवाई की दुकान पर काम कर रहे एक बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया गया है एवं दुकान मालिक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। टीम का यह अभियान जारी रहेगा।