हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली क्षेत्र के गांव निवासी युवक की शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर अपने परिजनों से विवाद हो गया। परिजनों के डांटने के बाद युवक अपने कमरे में चला गया। इस दौरान युवक ने कमरा बंद कर वहां पर रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे उल्टी होने लगीं। परिजनों ने युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।