Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeDhaulana News || धौलाना न्यूज़धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति पर्व









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कस्बा धौलाना के वशिष्ठ चौक पर मकर संक्रांति पर्व पर भगवान परशुराम सेवा दल धौलाना खंड द्वारा खिचड़ी, मूंगफली, तिल , गुड, गजक, के भंडारे का आयोजन किया ।सर्वप्रथम भक्तों ने मां गंगे के जल से भंडारा स्थल को पवित्र कर महादेव की स्तुति की । जिसके बाद काफी संख्या में लोगों ने मां गंगा स्नान के लिए प्रस्थान किया । वशिष्ठ चौक पर आयोजित भंडारे का उद्घाटन धौलाना ग्राम प्रधान अतीक भाई अहमद ने फीता काटकर कर किया । इस मौके पर उन्होंने कहा की श्री भगवान परशुराम सेवा दल के लोगों ने मुझे जो सम्मान दिया उसके लिए वे दिल से आभारी है । इस तरह के आयोजन से कस्बे का आपसी भाईचारा बेहद मजबूत होता जा रहा है । भंडारे में खिचड़ी तिलसकड़ी मूंगफली गजक का प्रसाद वितरण कराया गया । आयोजित भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण श्री हरि प्रभु और मां गंगा का गुणगान किया । कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजीव वशिष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार संजीव वशिष्ठ, बिजली व्यापारी सगीर अहमद, भास्कर पंडित, मीडिया कार्यालय प्रभारी, आदित्य वशिष्ठ, सोमेश्वर वशिष्ठ, अभिमन्यु वशिष्ठ, चुन्नू हलवाई उर्फ राजकुमार, जुनैद, अब्दुल सलाम, शादाब मंसूरी, बब्बल खान, बल्लू कुरैशी, रहीसुद्दीन, योगी कुमार, राजेश कुमार, अनस अली, बिलाल अली, राजू खान, नीटू मेडिकल, पूरन सैनी, सनी सैनी, आदि का रहा ।

उधर कस्बे के शनि धाम पेठ चौतरा पर परम शनि भक्त भाजपा नेता अभिषेक तोमर के नेतृत्व में खिचड़ी का प्रसाद वितरित कराया गया । इसी तरह सिरोधन गांव में युवा भाजपा नेता डा के पी सिंह के द्वारा प्रसाद वितरण कराया गया ।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!