कबड्डी टीम के विजेता को किया गया पुरस्कृत
हापुड सीमन (ehapurnews.com):खिलाड़ी पुलकित तेवतिया (वर्ल्ड चैंपियन) की स्मृति में आयोजित 48वी जूनियर बालक जोन बी ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में बुलंदशहर टीम को हराकर मेरठ टीम बनी विजेता। दो दिवसीय 48 वी जूनियर बालक जोन बी ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का मुकाबला चौहान गार्डन दतैडी पिलखुवा में आयोजित किया गया था।
इस कबड्डी चैंपियनशिप में जॉन बी के कुल 12 जिला की टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमे प्रथम विजेता टीम मेरठ, द्वितीय विजेता टीम बुलंदशहर, तृतीय विजेता टीम गौतमबुद्धनगर और चौथा विजेता टीम हापुड़। सभी टीमों को टॉफी, बैग और शाल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पुनीत तेवतिया, मनोज तेवतिया, पंकज राठी, मनोज सिंह तोमर, विशाल शर्मा, महेश प्रजापति, मनप्रीत खेरा ने भरपूर प्रयास किया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601