हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित निजामपुर बाईपास के पास जेएमएस कॉलेज के सामने एक टीन शेड पर एक ढाबे का बोर्ड गिरने से हड़कंप मच गया। तूफान के दौरान सड़क किनारे लगा यूनिपोल अचानक गिर गया जिससे बारिश से बचने के लिए टीन शेड में खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। इन लोगों ने किसी तरह खुद को बचाया।
हापुड़ जनपद में जगह-जगह अवैध रूप से यूनिपोल लगे हुए हैं। बुधवार की रात तेज आंधी, तूफान आने के दौरान एक नामी होटल का यूनिपोल अचानक एक टीन शेड पर गिर गया। बताते चलें कि टीन शेड पर राहगीरों ने बारिश से बचने के लिए सहारा लिया हुआ था लेकिन जब टीन शेड पर यूनिफॉर्म गिरा तो लोगों ने भाग कर खुद को बचाया। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
