बाइक चोरी के आरोप में संदिग्ध को दबोच कर पीटा

0
22








बाइक चोरी के आरोप में संदिग्ध को दबोच कर पीटा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर में गुरुवार को एक चोर ने चैंबर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की बाइक चोरी कर ली। उसके बाद चोर जैसे ही मेरठ तिराहे के पास पहुंचा तो एक अन्य बाइक चोरी करने का प्रयास किया। भनक लगने पर लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर पीटा। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला गुरुवार का है जब हापुड़ कचहरी परिसर के अंदर से चोर ने अधिवक्ता की बाइक को चोरी कर लिया और फरार हो गया। अधिवक्ता की बाइक चोरी होने की जानकारी मिलने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उधर चोर ने मेरठ तिराहे के पास पहुंचकर एक अन्य बाइक को भी चोरी करने का प्रयास किया। इसी बीच मालिक ने चोर को देखकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर लोगों ने संदिग्ध को दबोचा। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस बुला ली। इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कहा है कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here